हिन्दी पखवाड़ा समारोह २०२१

राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु भाकृअनुप-राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, बारामती  द्वारा १४ सितम्बर से २८ सितम्बर के दौरान “हिंदी पखवाड़ा” का आयोजन किया गया। हिन्दी दिवस तथा हिन्दी पखवाड़ा का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ हिमांशु पाठक के मार्गदर्शन में १४ सितम्बर को किया गया। उद्घाटन समारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सविता नाईक-निंबालकर (सहयोगी प्राध्यापक, मुधोजी महाविद्यालय, फलटण जिला सातारा) मौजूद रहे। उन्होने हिन्दी साहित्य का उदय एवं विकास के बारे में सभी को अवगत किया। हिन्दी पखवाड़ा में लगातार विविध प्रतियोगिताओंका जैसे की, निबंध लेखन (हिन्दी भाषियोंके लिए/अहिन्दी भाषियोंके लिए), टिप्पण लेखन, टंकलेखन, काव्यवाचन, हिन्दी अनुवाद, तत्काल भाषण, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमे संस्थान के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतियोगिताए सफल बनाई। हिन्दी पखवाड़ा समारोप एवं पुरस्कार वितरण समारंभ का आयोजन २८ सितम्बर को संस्थान के सरदार पटेल सभागार में किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री ता का सूर्यवंशी (पूर्व प्रधानाचार्य, राजमाता सुमित्राराजे भोसले विद्यालय, सातारा) ने प्रतियोगिता विजेता को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रभाषा के रूप मे हिन्दी का महत्व सभी को अवगत किया। राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ हिमांशु पाठक ने हिन्दी को बढ़ावा देने हेतु उचित प्रयास का आग्रह किया। डॉ वनिता सालुंखे (सदस्य सचिव,  राजभाषा कार्यान्वयन समिति), डॉ संग्राम चव्हाण, डॉ विजयसिंह काकड़े, डॉ प्रवीण तावरे, डॉ अविनाश निर्मले, डॉ परितोष कुमार आदि ने कार्यक्रम का आयोजन किया एवं कार्यक्रम सफल बनाया।