

राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान मे हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के हेतु से 14 सितंबर 2020 को हिन्दी दिवस और 14 से 28 सितंबर 2020 तक हिन्दी पखवाड़ा ऑनलाइन तरीके से मनाया गया। हिन्दी दिवस तथा हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत ‘आईसीएआर गीत’ तथा ‘नियासम गीत’ से की गयी। राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य डा एलिजा प्रधान ने सभी सदस्यों का स्वागत और कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया। संस्थान के अधिकारियों ने हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने हेतु अपने विचार रखें। संस्थान के निदेशक तथा राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष डा. हिमांशु पाठक जी ने संस्थान के विविध विभागों को दिशा निर्देश देते हुए हिंदी भाषा में अधिक से अधिक कार्य करने का आवाहन किया। डा प्रवीण तावरे (सदस्य सचिव, राजभाषा कार्यान्वयन समिति) ने समिति के पिछले वर्ष के उपलब्धियों का ब्योरा दिया तथा हिंदी भाषा के प्रचार–प्रसार हेतु भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत किया। हिन्दी पखवाड़े मे आयोजित किए जानेवाले कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण देते हुए सभी के सहभाग की अपेक्षा रखी।
हिन्दी पखवाड़ा 2020 के दौरान कई कार्यक्रमोंका ऑनलाइन तरिकोंसे आयोजन किया गया। जिसमे हिन्दी निबंध लेखन, घोष वाक्य तथा काव्य वाचन और वादविवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निदेशक की अनुरोध से इन प्रतियोगिताओं में संस्थान के वैज्ञानिक, कर्मचारी, राजभाषा कार्यन्वयन समिति के सभी सदस्य तथा यंग प्रोफेशनल, एस आर एफ, अन्य सभी कर्मचारियों ने अपने परिवार जनों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हिन्दी पखवाड़े का समापन का आयोजन गांधी जयंती समारोह के अवसर पर किया गया। प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का आबंटन भी ऑनलाइन तरीके से ही किया गया और सभी कर्मचारी कार्यक्रम में उत्साह से शामिल हुए।
Home | Disclaimer | Privacy Policy | RTI | Contact Us | Screen Reader
Copyright © 2025 , All Rights Reserved @ ICAR-National Institute of Abiotic Stress Management, Malegaon (Kh), Baramati