एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला: 26 जून, 2019
राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान में 26 जून 2019 को बी पी पाल कक्ष में सुबह 11.00 बजे हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति डा. नरेंद्र प्रताप सिंह तथा प्रधान वैज्ञानिक डा. जगदीश राणे के करकमलों से दीपप्रज्वलन हुआ । राजभाषा कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष डा नरेंद्र प्रताप सिंह ने ’ हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार-संचार ‘ इस विषय पर अपने अनमोल विचार प्रकट किए । ‘ राजभाषा हिंदी : सृजन से अर्जन की और ’ इस विषय पर मन्तव्य व्यक्त करते हुए ,सदस्य सचिव हिंदी राजभाषा कार्यान्वयन समिति श्री सतीश कुमार ने आलोचक, कहानीकार ,रचनाकार सूर्यकांत त्रिपाठी –निराला और कवि व गीतकार संतोष आनंद के जीवन के परिवेश तथा परिपेक्ष को सम्मुख रखते हुए हिन्दी भाषा को अर्जन व संचार के माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया । डा . प्रवीण तावरे ने हिंदी भाषा से मेरा अभिप्राय विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।