

राष्ट्रीय अजैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान मे हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के हेतु से “राजभाषा कार्यान्वयन समिति” द्वारा संस्थान में 20 अक्तूबर 2020 को एकदिवसीय कार्यशाला का ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था- “ई-ऑफिस में हिन्दी का प्रयोग।” इस समय संस्थान के निदेशक डा. हिमांशु पाठक ने संस्थान के विविध विभागों को दिशा निर्देश देते हुए हिंदी भाषा में अधिक से अधिक कार्य करने का आवाहन किया। डा प्रवीण तावरे ( सदस्य सचिव, राजभाषा कार्यन्वयन समिति ) ने कार्यालयीन कामकाज में हिन्दी को बढ़ावा देने हेतु ‘ई-ऑफिस” में हिन्दी का प्रयोग करने पर आवश्यकता को देखते हुए आयोजित इस कार्यशाला की रूपरेखा का विवेचन किया । संस्थान के ई-ऑफिस से संबन्धित वरिष्ठ तकनीकी सहायक श्री प्रवीण मोरे तथा श्री मढ़कर गुब्बाला ने ‘ई-ऑफिस’ में आवती भेजने में तथा ग्रीन नोट पर टिप्पणी लिखने में हिन्दी का प्रयोग आसानी से कैसे कर सकते है, इसका प्रात्यक्षिक दिखाया। एकदिवसीय कार्यशाला में संस्थान के वैज्ञानिक, तकनीकी तथा प्रशासनिक कर्मचारी, राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्य और अन्य सभी बड़े उत्साह से उपस्थित रहे। डा एलिजा प्रधान, सदस्य, राजभाषा कार्यान्वयन समिति के धन्यवाद ज्ञापन के साथ एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई ।
Home | Disclaimer | Privacy Policy | RTI | Contact Us | Screen Reader
Copyright © 2025 , All Rights Reserved @ ICAR-National Institute of Abiotic Stress Management, Malegaon (Kh), Baramati